क्रिया से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


क्रिया (Verb) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

(21) जब कर्ता एक क्रिया समाप्त कर उसी क्षण दूसरी क्रिया में प्रवृत्त होता है तब पहली क्रिया क्या कहलाती है?
(A) सहायक क्रिया
(B) नामबोधक क्रिया
(C) पूर्वकालिक क्रिया
(D) भूतकालिक क्रिया
उत्तर- (C)

(22) 'उनके बिना तुम कुछ नहीं हो।'- वाक्य में संबंधबोधक शब्द कौन-सा हैं?
(A) उनके
(B) बिना
(C) तुम
(D) कुछ
उत्तर- (B)

(23) वह क्रिया जो वाक्य में कर्म की अपेक्षा करती है, वह कहलाता हैं?
(A) सकर्मक क्रिया
(B) अकर्मक क्रिया
(C) सरल क्रिया
(D) पूर्ण अकर्मक क्रिया
उत्तर- (A)

(24) वाक्य में जो क्रिया कर्म की अपेक्षा नहीं रखती, वह कहलाता हैं?
(A) अकर्मक क्रिया
(B) सकर्मक क्रिया
(C) सरल क्रिया
(D) पूर्ण अकर्मक क्रिया
उत्तर- (B)

(25) जहाँ केवल एक क्रिया का प्रयोग होता हैं, वह कहलाता हैं?
(A) सामान्य क्रिया
(B) संयुक्त क्रिया
(C) नामधातु क्रिया
(D) प्रेरणार्थक क्रिया
उत्तर- (A)

(26) जहाँ दो अथवा अधिक क्रियाओं का साथ-साथ प्रयोग हो, वे कौन सा क्रिया कहलाती हैं?
(A) सामान्य क्रिया
(B) नामधातु क्रिया
(C) संयुक्त क्रिया
(D) प्रेरणार्थक क्रिया
उत्तर- (C)

(27) संज्ञा, सर्वनाम, अथवा विशेषण शब्दों से बने क्रियापद कहलाते हैं?
(A) सामान्य क्रिया
(B) नामधातु क्रिया
(C) संयुक्त क्रिया
(D) प्रेरणार्थक क्रिया
उत्तर- (B)

(28) जिस क्रिया से यह पता चले कि कर्त्ता स्वयं कार्य को न करके किसी अन्य को उस कार्य को करने की प्रेरणा देता है, वह क्रिया कहलाती हैं?
(A) सामान्य क्रिया
(B) पूर्वकालिक क्रिया
(C) संयुक्त क्रिया
(D) प्रेरणार्थक क्रिया
उत्तर- (D)

(29) धातु में 'ना' जोड़ने पर क्या बनता हैं?
(A) यौगिक क्रिया
(B) सामान्य क्रिया
(C) विधिवाचक क्रिया
(D) प्रेरणार्थक क्रिया
उत्तर- (B)

(30) 'जाना' से प्रेरणार्थक रूप बनता हैं?
(A) जनाना
(B) जनवाना
(C) भेजना
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (C)